
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(update on 10.03.2020)
1. सुकुमार सेन
→ 21 मार्च 19580 – 19 दिसम्बर 1958
2. के. वी. के. सुंदरम
→ 20 दिसम्बर 1958 – 30 सितंबर 1967
3. एस. पी. सेन वर्मा
→ 1 अक्टूबर 1967 – 30 सितंबर 1972
4. डॉ. नगेन्द्र सिँह
→ 1 अक्टूबर 1972 – 6 फ़रवरी 1973
5. टी. स्वामीनाथन
→ 7 फ़रवरी 1973 – 17 जून 1977
6. एस. एल. शकधर
→ 18 जून 1977 – 17 जून 1982
7. आर. के. त्रिवेदी
→ 18 जून 1982 – 31 दिसम्बर 1985
8. आर. वी. एस शास्त्री
→ 1 जनवरी 1986 – 25 नवम्बर 1990
9. वी. एस. रमादेवी
→ 26 नवम्बर 1990 – 11 दिसम्बर 1990
10. टी. एन. शेषन
→ 12 दिसम्बर 1990 – 11 दिसम्बर 1996
11. एम. एस. गिल
→ 12 दिसम्बर 1996 – 13 जून 2001
12. जे. एम. लिंगदोह
→ 14 जून 2001 – 7 फ़रवरी 2004
13. टी. एस. कृष्णमूर्ति
→ 8 फ़रवरी 2004 – 15 मई 2005
14. बी. बी. टंडन
→ 16 मई 2005 – 28 जून 2006
15. एन. गोपालस्वामी
→ 29 जून 2006 – 20 अप्रैल 2009
16. नवीन चावला
→ 21 अप्रैल 2009 – 29 जुलाई 2010
17. शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी
→ 30 जुलाई 2010 – 10 जून 2012
18. वी. एस. संपत
→ 11 जून 2012 – 15 जनवरी 2015
19. एच. एस. ब्रह्मा
→ 16 जनवरी 2015 – 18 अप्रैल 2015
20. नसीम जैदी
→ 19 अप्रैल 2015 – 5 जुलाई 2017
21. अचल कुमार ज्योति
→ 6 जुलाई 2017 – 22 जनवरी 2018
22. ओम प्रकाश रावत
→ 23 जनवरी 2018 – 1 दिसम्बर 2018
23. सुनील अरोड़ा
→ 2 दिसंबर 2018 – अब तक
❒ भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त भारतीय चुनाव आयोग का प्रमुख होता है और भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से राष्ट्र और राज्य के चु्नाव करवाने का जिम्मेदार होता हैं।
❒ मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है।
❒ मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल, जो पहले हो, का होता है।
❒ चुनाव आयुक्त का सम्मान और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश के सामान होता है।
❒ मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद द्वारा महाभियोग पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता हैं।
Leave a Reply